मारवाड़ी महिला मंच से जुड़ी महिलाओं का गौ-माता की सेवा का संकल्प
1 min readश्री वेदव्यास गौशाला में तुलादान व चारा दान
अग्रसेन भवन में सोल्लास स्नेह मिलन
राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच की राउरकेला शाखा की सेवाभावी महिलाओं ने गौ माता की सेवा के संकल्प के साथ दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया। स्नेह मिलन के पूर्व श्री वेदव्यास गौशाला में जाकर मंच की महिलाओं ने तुलादान व चारा दान किया। श्री वेदव्यास गौशाला समिति ने मारवाडी महिला मंच की पहल का स्वागत करते हुए उनकी सेवा की सेवाभावी संगठनों के लिए प्रेरणा स्पद बताया।शुक्रवार को जहां पवित्र एकादशी पर सेवाभावी विजय लक्ष्मी अग्रवाल व गीता अग्रवाल ने गौशाला को गौ दान किया। वहीं इससे पहले गौ सेवा के लिए सेवाभावी ललीता अग्रवाल व ललीता मित्तल ने गौपाष्टमी पर 25-25 हजार रूपये गौ सेवा के लिए गौशाला को दान में दिये। इसके लिए मंच की अध्यक्ष इंदू अग्रवाल ने उन्हें साधुवाद दिया।
मंच प्रमुख इंदू अग्रवाल ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा द्वारा गोपाष्टमी के पावन पर्व पर वेदव्यास गौशाला जाकर गौ माता की पूजा अचर्ना की गई। मंच की बहनों ने मिलकर गौमाता की सेवा, चारा एवं उनके इलाज हेतु तुलादान, चारादान के नाम पर कुल 95000 रुपये गौशाला को दान स्वरुप दिया। गोपाष्टमी का दिन और गौमाता की माता की सेवा और पुजा अचर्ना कर जो सुखानूभिती का अनुभव हुआ वह अवर्णीय है। इसी तरह अग्रसेन भवन में शहर की अग्रणी महिला संगठन मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राउरकेला शाखा की अध्यक्ष इंदू अग्रवाल की अगुवाई में दीपावली स्नेह मिलन सोल्लास मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। स्नेह मिलन पर मंच की प्राथर्ना, नृत्य, हाउजी, झटका राउंड, सेल्फी कॉर्नर और ढोल के साथ नृत्य रखा गया। सभी बहनों ने खूब धमाल किया। उपरोक्त में विजयी बहनों को पुरस्कृत किया गया। वेदव्यास गौशाला के सचिव श्री हरिओम बंसल जी ने मंच को लाइफटाइम कॉरपोरेट मेंबर के लिए पत्र दिया। अल्पाहार लेने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।