Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाली तीज की तैयारी में जुटी मायुमं जागृति की सेवाभावी महिलायें

Women serving women awakening in preparation for greenery Teej

अग्रसेन भवन में तीन अग्रस्त को तीज पर होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन
राजगांगपुर। मारवाडी युवा मंच की जागृति शाखा की मेजबानी में तीन अगस्त शनिवार की शाम चार बजे रात नौ बजे तक अग्रसेन भवन में हरियाली तीज मेला का आयोजन होगा। इस मौके पर विविध मनोरंजक कार्यक्रमोें के साथ महिलाओं व बच्चों के लिए झूला के साथ सुस्वादू व्यंजन की व्यवस्था होगी। तीज मेला को आकर्षक व यादगार बनाने जागृति की महिलाओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है।

Women serving women awakening in preparation for greenery Teej

हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन भवन परिसर मे हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर मारवाडी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी मे पिछले एक महीने से करते हुए महिलाएं कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं नृत्य प्रशिक्षिका रौशनी शर्मा सभी महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें उत्साहित कर रही हैं। इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। प्रस्तावित तीज मेला को सफल बनाने समाज की महिलाओं से सहयोग की कामना की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *