श्री श्याम मंदिर के प्रांगण से महिलाओं ने निकाली मां यशोदा का पालकी यात्रा
राउरकेला। बिसरा डाहर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण से सोमवार की शाम पांच बजे मां यशोदा जी कि पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिर के आसपास के एक किलो मीटर की परिक्रमा कर कुआं पूजन कार्यक्रम किया। इस एकादशी को पूरे भारत वर्ष में यशोदा मां के गुणगान के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी के दिन के 18 दिन के बाद में किया जाता है।
सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक श्री श्याम मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिलाएं पूजा अर्चना के लिए जुटी रही,यशोदा मां की पालकी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर से जुड़Þी सेवाभावी धर्मपरायण महिलाओं में कमला देवी, अनीता बंसल बबीता अग्ररवाल, रिना अग्ररवाल, स्वेता अग्ररवाल, सोमीया बंसल इन सभी महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा। शाम में मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल हो कर प्रभु श्री श्याम का गुणगाण किया। पांरपरिक रूप से मां यशोदा की पालकी यात्रा के दौरान महिलाओं में भारी खुशी देखी गयी। सभी अंचल की परिक्रमा के बाद पालकी ले कर मंदिर पहुंची और यशोदा मां के पूजने के साथ उनके लल्ला को भी पूजी।