Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला जागृति समूह द्वारा सकरात्मक बदलाव विषय पर हुआ बेविनार का आयोजन

बिलासपुर: 24मई 2021को ऑनलाइन पटल पर कोरोना काल में सकरात्मक बदलाव विषय पर बेविनार आयोजित किया गया यह समूह समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक एवं समसामयिक विषय को चुनकर एक मंच उन लोगों को दे रहा है, जो अपनी बात मंच के माध्यम से अनेक लोगों तक पहुँचा पाएं ।

इस समूह की अध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती ज्योति सक्सेना जी ग्रुप की अन्य सदस्यों को सामने लाकरअपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन हेतु प्रेरित करती रहती हैं । आज के इस कार्यक्रम में अनेक व्यक्ताओं को सुनने जानने का सुअवसर मिलाकि वे इस कोरोना के भीषण अवसादग्रस्त समय में कैसे और किस प्रकार के सकारात्मकऊर्जा का प्रयोग कर अपने और अपने परिवार को संभाल रही हैं।


आज के कार्यक्रम को सफल बनाया मंच संचालन एवं आयोजन ज्योति सक्सेना जी ने ,कई महिला वक्ता ने अपने विचार रखे,किरण पाठक, अलका यतीन्द्र यादव,शालिनी सोनी,रीता मौर्य, रंजीता दास, चुन्नी मौर्य, निशा क्षत्री,प्रीति ठक्कर, अश्वनी जांगड़े,संगीता बनाफर,पूनम सिंह,सीमा गुप्ता,सावित्री अग्रवाल,जयश्री साहू,नीना गरेवाल,प्रेमलता तिवारी,संध्या तिवारी,मोना केवट,चित्रा पांडे, शोभा गुप्ता, निधि अवस्थी सरस्वती वंदना,प्रेमलता तिवारी,और संध्या तिवारी मैंम की और से सुंदर प्रस्तुति के साथ आरम्भ हुआ आभार प्रदर्शन निधि अवस्थी ने शानदार रूप से मोटिवेशनल शायरी के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *