Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राउरकेला जोन को 3-0 सेट से पराजीत कर विजेता का खिताब जीता

1 min read
Won the winner title by defeating Rourkela Zone by 3-0 sets

सीआईएससीई राज्य स्तरीय गेम्स में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
ब्रजराजनगर। बेलपहाड़ टीआरएल स्टेडियम में सीआईएससीई राज्य स्तरीय गेम्स-2019 का आयोजन किया गया। इसमें 17 वर्ष से कम बालिका खोखो, 17 वर्ष से कम बालक बॉलीवाल, 17  से 19 वर्ष से कम बालिका थ्रोबॉल, 19 वर्ष से कम बालक बॉलीवाल प्रतियोगिता हुई।

Won the winner title by defeating Rourkela Zone by 3-0 sets

उद्घाटन समारोह में एओआईसीएसई (आॅल ओड़िशा आईसीएसी स्कूल) समूह के अध्यक्ष श्रीमती रमा कार्त्तिक मुख्य अतिथि थे, जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उपाध्यक्ष (टीआरएल क्रोसाकी) एवं बीईएम विद्यालय अध्यक्ष हिर्देश सेहगल ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर 5 जोन में इस आयोजित इस प्रतियोगिता में 55 बालक एवं 100 बालिका तथा 20 आॅफिसियल ने भाग लिया था। बालक 17 वर्ष से कम बॉलीवाल में झारसुगुड़ा जोन ने राउरकेला जोन को 3-0 सेट से पराजीत कर विजेता का खिताब जीता। जबकि 19 वर्ष से कम बॉलीवाल में राउरकेला जोन ने झारसुगुड़ा जोन को 3-2 सेट से पराजीत किया। 17 वर्ष से कम बालिका खोखो में राउरकेला जोन ने विजेता, थ्रोबॉल के 17 वर्ष से कम बालक एवं बालिका विभाग तथा  19  वर्ष से कम बालिका विभाग में झारसुगुड़ा जोन ने विजेता का खिताब जीता। अन्य दलों में भुवनेश्वर, बलांगीर एवं ब्रह्मपुर से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। बेलपहाड़ इंग्लिस मीडिया स्कूल ने इस प्रतियोगिता आयोजन किया था। विद्यालय के खेल शिक्षक हमिद  कुमार महापात्र, सुनंत पंडा, रेखा राय, मोहम्मद साहिद, मनोज बिंधाणी, अल्पना बहिदार, विजय गौड़, रमेश चंद्र पटेल, गड़ेन डावसन, जयंत लकरा ने इस आयोजन में सहयोग किया। मिनती महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *