Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलाईगढ़ में क्वारंटाइन बिता रहे श्रमिक ने की आत्महत्या

1 min read

जिला प्रशासन ने एसडीएम से कराई जांच,बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ को शो कॉज़ नोटिस
बलौदाबाजार, 21 जून 2020/
बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम जमनारडीह स्कूल में क्वारंटाइन काट रहे प्रवासी श्रमिक प्रेमकुमार बरिहा ने सेण्टर से बाहर आकर आत्महत्या कर ली है। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बिलाईगढ़ से इसकी जांच कराई है।

एसडीएम ने विस्तृत रूप से जांच कर रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में मृतक को किसी प्रकार की पारिवारिक अथवा आर्थिक समस्या का नहीं होना पाया गया है। अलबत्ता क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ को शो कॉज़ नोटिस जारी किया गया है।

    कलेक्टर श्री जैन ने प्रवासी श्रमिक द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम एवं इंसिडेन्ट कमांडर श्री के.एल.सोरी के नेतृत्व में अफ़सरों की टीम रवाना किया। टीम ने क्वारंटाइन सेण्टर एवं घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बताया गया कि मृतक विगत 17 जून को उत्तरप्रदेश के रामपुर से लौटा था। उनके साथ उनके माता-पिता और बहन सहित 35 लोग लौटे थे। एसडीएम ने घटना की पृष्ठभूमि के बारे में उनके माता-पिता और पत्नी का बयान भी लिया। प्रेमकुमार का ससुराल बसना विकासखण्ड के ग्राम जमदरहा में है। उन्होंने अपनी पत्नी से मोबाइल पर चर्चा कर एक सप्ताह बाद आने की बात भी कही थी। जांच में प्रथम दृष्टया श्री प्रेमकुमार को किसी प्रकार की आर्थिक या पारिवारिक समस्या का नहीं होना पाया गया है। वह स्वस्थ था। उसमें कोविड बीमारी सम्बन्धी कोई लक्षण भी नहीं थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *