Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Mahasamund- UP से लौटे श्रमिकों को गृह ग्राम के लिये सकुशल किया गया रवाना

1 min read
Workers returned from UP were sent to the home village

शिखादास – पिथौरा(महासमुँद)

UP से लौटे श्रमिकों को गृह ग्राम के लिये सकुशल किया गया रवाना
वाहन व भोजन व्यवस्था पिथौरा SDOP व थाना प्रभारी / टीम के नेतृत्व मे /

आज दिनांक 14 /06/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में
UP (बस्ती जिला ) से लौटे श्रमिकों को मुल स्थान बस से रवानगी करवाया पिथौरा पुलिस ने थाना प्रभारी पिथौरा एन के स्वर्णकार हमराह स्टाफ द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रवाना हो कर अपने मूल निवास जाने वाले श्रमिकों को पिथौड़ा से निजी वाहन से रवाना किया गया

श्रमिको को भोजन भी करवाया

महिला एवं पुरुष एवं छोटे बच्चे को कसडोल रोड बार चौक ओवर ब्रिज के पास एवं थाना चौक के सामने श्रमिकों को नि:शुल्क सुखी भोजन केला बिस्कुट पानी पूड़ी की सब्जी पैक कर दिया गया एवं अन्य सामग्री भोजन व्यवस्था कर खिलाया गया । बाद उन्हे उनके गंतव्य स्थान जाने के लिये रवाना किया गया श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर एवं डिस्टेंडिंग बनाकर रखने हिदायत दिया गया एवं

SANITIZER SPRAY किया गया थाना
व बार चौक थाना चौक थाना प्रभारी के निर्देशन मे आज पिथौरा थाना एवं थाना चौक व बार चौक को नगर पंचायत के फ़ायर बिग्रेड वाहन के द्वारा sanitizer किया गया ।
कोरोना वायरस सँक्रमण से बचाव के उपाय हेतु हिदायत जानकारी भी पिथौरा थाना प्रभारी श्री स्वणॆकार व टीम ने श्रमिकों को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *