विश्व स्तनपान सप्ताह पर बताया इसके फायदे
ब्रजराजनगर। स्थानीय केन्द्रीय चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय चिकित्सालय के चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्कूल की छात्राएं आदि द्वारा एक सेमिनार का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्तनपान के फायदे और उसके बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित चिकित्सकों द्वारा दी गई।
यह स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में डॉ. संगीता अग्रवाल द्वारा मंच संचालन तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को स्तनपान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस संदर्भ में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि माता द्वारा स्तनपान कराने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है एवं बच्चे अपेक्षाकृत कम बीमार पड़ते हैं। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यत: डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ। संगीता अग्रवाल, डॉ. एस सी झा, डॉ. संध्या सिंह, डॉ. निमर्ला किस्कू, डॉ. मधुबाला प्रियदर्शिनी, डॉ. अशोक पाठक, नर्सिंग शिक्षिका शशीकला के साथ अस्पताल के सभी कर्मचारी तथा नर्सिंग स्कूल के सभी छात्राओं का मुख्य योगदान रहा।