Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

1 min read
Disabled children show their talent on World Divyang Day

Mahfuz Alam

बलरामपुर 03 दिसम्बर 2019 । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पुराना जिला पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया तथा बुजुर्ग दिव्यांगजनो को शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।


प्रतियोगिता में दृष्टिहीन, अस्थि बाधित तथा अन्य दिव्यांग बच्चों ने मेंहदी, रंगोली, गोला फेंक, तवा फेंक, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, 50 एवं 100 मीटर दौड़ आदि खेलों में भाग लिया। प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए अलग-अलग वर्गो में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिले के 120 दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया तथा अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी रूप में सामान्य बच्चों से कमजोर नहीं है, इनके खेल एवं प्रतिभा को देखकर मुझे खुशी है कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।

प्रत्येक क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। समाज के सभी वर्गों से मेरा यह संदेश है कि दिव्यांग बच्चों को अवसर की नहीं प्रोत्साहन की आवश्यकता है, वे अपने आप में सक्षम और प्रतिभावान हैं। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने बच्चों को शिक्षा, खेलकूद तथा सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए निरंतर सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का समावेशी विकास हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग ने सभी बच्चों को टी-शर्ट, पैंट तथ टिफिन का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *