डालमिया सीमेंट कारखाना में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण
1 min readडालमिया सीमेंट कारखाना में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
rajgangpur- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड राजगांगपुर कारखाना परिसर में एक सामूहिक वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l डालमिया सीमेंट के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता,राजगांगपुर कारखाना मुख्य लोकेश कुमार बाहेती,लांजीबरना खादान प्रमुख सरोज कुमार राउत, संगम महिला मंडल की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृक्षरोपण किया l
इस साल के पर्यावरण दिवस का थीम “प्रकृति के लिए समय एवं जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पर्यावरण एवं मानव संसाधन विभाग द्वारा कारखाना परिसर एवं राजगांगपुरस्थित कंपनी की टाउनशिप में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था l
उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा विश्व भर मैं लॉकडाउन के अनुकूल के प्रभाव से अभी पर्यावरण बहुत साफ़ और सुन्दर नजर आता है l आगे ऐसे ही अपने पर्यावरण को साफ़ रखने केलिए हमें इसका देखभाल करना होगा एवं सबको इसके लिए समय निकालना पड़ेगा l हमारे भविष्य पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण देने केलिए हमें न केवल सबको सजाग करने की आवश्यकता है बल्कि समय निकाल के सबको अपना योगदान भी देना होगा l हम सबको अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिएl
श्री बाहेती ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा केलिए जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति तथा प्रत्येक घर से शुरू होना चाहिए l
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए डालमिया सीमेंट के कर्मचारी, अधिकारी एवं डालमिया विद्या मंदिर (डीविएम्) के छात्रों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला क्विज, स्लोगन, ड्राइंग और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं इस साल ऑनलाइन ही आयोजन किया गया l पर्यावरण विभाग के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ l इस अवसर पर कंपनी के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) एवं डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा बिहाबन्ध एवं लम्लोई गावों में भी वृक्ष्यरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l