दुनिया का सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट CORONA की चपेट में
1 min read
thenewdunia.com/ new delhi
CORONA वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अमीर और गरीब सभी को ये बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। CORONA अब दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला धावक उसैन बोल्ट भी कोरोना की चपेट में आ गया है। CORONA दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की लापरवाही भारी पड़ गई है। CORONA अब बोल्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। CORONA हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग पार्टी में शामिल थे। जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड 90 एफएम’ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोल्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

कोरोना से संक्रमण के बाद अब बोल्ट सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर कंफर्म हो गई है। उसैन बोल्ट दुनिया के कई मशहूर खिलाड़ी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब बोल्ट भी इनमें शामिल हो गए हैं।