Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माँ दुर्गा की नौ रूपों की पूजा आज से , विशेष सजावट पूर्ण

Worship of nine forms of Goddess Durga from today

 डोंगरीडीह । आदिशक्ति माँ दुर्गा भक्तों के संकट दूर करने 29  सितंबर रविवार से नौ रूपों में भक्तों को दर्शन देकर मनवांछित फल की प्राप्ति प्रदान करेंगी।आदिशक्ति माँ दुर्गा को  विराजमान करने के लिए क्षेत्र के गॉवों में  उत्साह देखने को मिल रहा है ।।क्षेत्र के गाँव में आदिशक्ति माँ दुर्गा की नौ रूपों की पूजा पूरे 10 दिनों तक पूरी आस्था श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ  पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा। माँ दुर्गा को पंडालों में विराजित करने के लिए  पंडालों को भक्तों के द्वारा  विशेष रंग रोगन लिपाई पोताई एवं आकर्षक रुप में सजावट किये गए  हैं ।प्रायः सभी जगहों के दुर्गा पंडालों में साज सज्जा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी  है। वंही आदिशक्ति माँ दुर्गा की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे चुके हैं ।

Worship of nine forms of Goddess Durga from today

इस संबंध में हमारे संवाददाता गोलू कैवर्त ने क्षेत्र के मूर्तिकारों से चर्चा किये जिस पर सरखोर निवासी मूर्तिकार नरेश पटेल ने बताया कि माँ दुर्गा की मूर्ति गणेश पक्ष के पूर्व भगवान गणेश की मूर्ति को बनाने का काम प्रारंभ किये थे उसी समय से माँ दुर्गा की मूर्तियों तैयार करने में लगे रहे।इस प्रकार कहा जाए तो मूर्तियों को तैयार करने में करीब 6 से 7 माह का समय लगा है।माँ दुर्गा की मूर्तियों को जिस समय बनाना प्रारंभ किये थे उसी समय से भक्तों के द्वारा मूर्तियों को एडवांस बुकिंग भी करा लिए गए थे।उन्होंने यह बात भी बताया कि वह स्वयं एवं उसके परिवार के 8सदस्यों ने मिलकर इस बार कुल 25  मूर्ति बनाने की बात बताया जिसकी कीमत छः हजार से 25 हजार रुपये तक हैं।सभी माँ दुर्गा प्रतिमाओं को पर्यावरण एवं जल सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से तैयार होने की बात कहा।गौरतलब हो कि 28 सितंबर को पितृ पक्ष का आखिरी दिन रहा।29सितंबर से 7 अक्टूबर तक दुर्गा पक्ष प्रारंभ रहेगा जिससे क्षेत्र के गांव में उत्साह का माहौल है।इसके अलावा क्षेत्र के देवी मंदिरों में क्वांर नवरात्रि रविवार से  प्रारंभ है।जंहा मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना भक्तों के द्वारा किये गए हैं।इसके लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां पूरी हो चुकी है।क्षेत्र के मंदिरों में आदिशक्ति माँ महामाया मंदिर में रविवार से आस्था के ज्योति प्रज्वलित होगा जो पूरे नौ दिनों तक प्रज्वलित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *