Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतर शालेय कराटे प्रतिस्पर्धा में जेवियर ने लहराया परचम

Xavier waved in inter-school karate competition

कांटाबांजी। टिटिलागढ़ में ओम वेली स्कूल तथा टिटिलागढ़ कराटे संघ द्वारा गोविंद वाटिका में आयोजित अंतर शालेय कराटे प्रतिस्पर्धा  में सेंट जेवियर उच्च विद्यालय से  6 छात्रों ने अंश ग्रहण कर कई पदक अपने नाम किये। प्रतियोगिता में 10 वर्षीय छात्रों की स्पर्धा में श्रद्धा अग्रवाल ने कुमति में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और काता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Xavier waved in inter-school karate competition

अपर्णा होता ने 8 वर्षीय छात्रा स्पर्धा में कुमति एव काता में तृतीय स्थान, रिद्धि अग्रवाल एवम सिद्धि अग्रवाल ने भी कुमति एवम काता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित किया। केशव अग्रवाल ने भी 12 वर्षीय छात्र स्पर्धा में काता में तृतीय स्थान अर्जन कर के विद्यालय का नाम रोशन किया। वंश बंसल ने 8 वर्षीय छात्र में काता में प्रथम स्थान एवं कुमति में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्रों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य हर प्रसाद नायक ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *