Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यूपी के इटावा मामले पर भड़का यादव समाज, रैली निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में कथावाचन को लेकर बहुत बड़ा समाजिक विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सर्व यादव समाज में नराजगी है। इसी दरमियान यादव समाज के कथावाचको के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर बुधवार को मैनपुर नगर में यादव समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई इसके बाद सर्वसम्मति से नगर में आक्रोश रैली भी निकाली गई। यह रैली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर दोषियो पर कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मौके पर सर्व यादव समाज के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गेन्दु यादव, मैनपुर अध्यक्ष सुकराम यादव, साल्हेभाठ श्यामलाल यादव, ठेमली अध्यक्ष जनक लाल यादव, दयाराम यादव, जैतराम यादव, मुरलीधर यादव, अवधराम यादव, चमारसिंह यादव, लोकेश यादव, शंकर यादव, घनश्याम यादव, सुकचंद यादव, बलराम यादव, राधाबाई यादव, कुमारीबाई यादव, गौरीबाई यादव, चैतराम यादव, ओंकार यादव, खोलसिंह यादव, लेखुराम यादव, शांतुराम सहित बड़ी संख्या में यादव सामज के लोग उपस्थित थे।