Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा नेता सेवाभावी राजकुमार यादव को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

1 min read
Yadav got honorary doctorate

अकादमिक कॉउंसिल आॅफ नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने जयपुर में दी उपाधि
डॉक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे आरजीटीए के अध्यक्ष का भव्य स्वागत
राउरकेला। युवा नेता सेवाभावी राजकुमार यादव को अकादमिक कॉउन्सिल आॅफ नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में डॉक्टरेट की मानाद उपाधि प्रदान कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे राउरकेला गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, आरजीटीए के अध्यक्ष राजकुमार यादव का संगठन के साथियों ने राउरकेला में उनका भव्य स्वागत किया। जयपुर के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित  वर्ल्ड पीस समिट 2019 में अकादमिक कॉउंसिल आॅफ नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न छेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 16 प्रतिभाओं डॉक्टरेट की मानद डिग्री से विभूषित किया गया, जिसमें ओडिशा से युवा नेता व कांग्रेस के केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजकुमार यादव भी शामिल हैं। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ओर राष्ट्रपति सम्मानित एचआर गनेशिया जी, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश जी मिश्रा और विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय महमन्त्री एमएफए- पवनकुमार पारीक और समाजसेवी रवि नैय्यर जी के आतिथ्य में संम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि श्री एचआर गनेशिया जी ने कहा कि प्रतिभाओं का चयन ओर उनको आगे बढ़ाने से हम राष्ट्र की बड़ी सेवा कर रहे हैं।

Yadav got honorary doctorate

उन्होंने कहा कि विश्व शांति के दिशा में भारत के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए जो वर्षो से ॐ सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: का श्लोक सीखकर विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया है।आज पूरा विश्व इसी की खोज में दौड़ रहा है। पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल शांति तभी सम्भव है जब हम खुद अपने परिवार और समाज को एक सूत्र में बांधने का बीड़ा उठाये, सयुंक्त परिवार के टूटने से ये दूरी बढ़ी है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महमन्त्री श्री पवनकुमार पारीक ने कहा कि संचार क्रांति से हम बहुत नजदीक न आकार बहुत दूर हो गए है इसका मुख्य कारण इसका प्रयोग गलत तरीके से किये जाना है। ग्लोबल अशांत्ति के लिए संचार क्रांति को जिम्मेवार न मानकर खुद को हम जिम्मेवार माने ओर सोशल मीडिया का प्रयोग जानकारी बढ़ाने और समाज और राष्ट्र के नायकों की पहचान के लिए करें। विख्यात समाजसेवी श्री रवि नैयर ने सामाजिक और राष्ट्र की गतिविधियो में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया। ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ। संजीव बंसल ने बताया कि देश के लिए कुशल, सुसंकृत युवा तैयार कर राष्ट्र निर्माण ही उनका मुख्य ध्येय है। श्री यादव के राउरकेला पहुचने पर आरजीटीए के सदस्यों व पदाधिकारी शंकरलाल शर्मा, नंदकिशोर सिंह, प्रितपाल सिंह, रमाशंकर प्रसाद, संजय अग्रवाल, मनोज चौहान, शिवजी यादव, संजय सिन्हा, राकेश कुमार सिंह (गुड्डू), श्याम शाह, पंकज जायसवाल, हरेंद्र यादव, शिलू का चारा,बलविंदर सिंह, बीरेंद्र यादव ने डाक्टरेट की उपाधि पाने वाले डॉ। राजकुमार यादव  का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *