यशवंत प्रताप सिंह लवन पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में गुरुवार को पदभार ग्रहण किया
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
तत्कालीन पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के सिटी कोतवाली स्थानांतरण उपरांत नए पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में यशवंत प्रताप सिंह गुरुवार को पदभार ग्रहण किये।पदभार ग्रहण उपरांत प्रेस क्लब यूनियन लवन के पत्रकारों में अध्यक्ष योगेश सिंघम, प्रमुख सलाहकार गोलू कैवर्त, सरंक्षक दानी राम साहू ने सौजन्य मुलाकात कर स्वागत किये।
नव पदस्थ चौकी प्रभारी श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनका प्रथम दायित्व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना साथ ही अपराध पर अंकुश लगाना है।जनता की शिकायतो का निष्पक्ष जांच कर समस्याओं का निदान करना है।इसके अलावा आगे यह भी बताया कि पुलिस के तरफ से किसी भी बेगुनाह लोगों के खिलाफ अनावश्यक कार्रवाई नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखने की दिशा में पुलिस के द्वारा सार्थक पहल किये जायेंगे।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात भी कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अमन चैन का वातावरण निर्मित रहे।इसके लिए मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।श्री सिंह ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि मीडिया भी पुलिस के सराहनीय कार्यों में योगदान देते रहे।