Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

योग हमें अध्यात्म की ओर ले जाता है – मदन मोहन त्रिपाठी

  • बेहतर दिनचर्या के लिए करे सहयोग, आओ मिलकर करे योग
  • प्राचार्या अर्चना मिश्रा ने योग पाठशाला को नियमित करने के लिए प्रेरित किया
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में शिक्षक और अन्य कर्मचारी योग की बारिकियों से हुए अवगत

रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में योग जगत के विख्यात एवं योग के क्षेत्र में अपना अपूर्ण योगदान देने वाली योगिनी डॉ. मंजू झा जी मुख्य रूप से उपस्थित रही। उन्होंने बताया योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसी वजह से लोग लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। योग करने से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी कई फायदे होते है। योग एक प्राचीन अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई इसने अपनी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता प्राप्त की है।

डॉ. मंजूझा ने अपने योग क्रिया के माध्यम से विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ को कैसे अपनी शरीर को मानसिक रूप से साधना एवं प्रणायाम से स्वस्थ रखा जाये तनाव, थकान, और आलसपन, अंर्तध्यान आध्यात्मिक रूप से कैसे किया जा सकता है इससे अवगत कराया। कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी ने कहा कि योग हमें अध्यात्म की ओर ले जाता है। सत्य, अहिंसा अस्तेय, ब्रम्हचर्य से हमारे मन और मस्तिक से अवगत कराता है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने योग पाठशाला को नियमित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है एवं आत्मा से परमात्मा के मिलन का एक साधन योग है । विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी  भी शामिल हुई।

विद्यालय के योग प्रशिक्षक श्रीमती सत्यभामा शर्मा एवं श्रीमती सरोज साहू ने योग महत्व को मंत्रोचार के साथ आसन एवं प्रणायाम के माध्यम से योग क्रिया को अवगत कराया। कार्यक्रम की रूप रेखा एवं समाचार की सम्पूर्ण जानकारी विद्यालय के पी.टी.आई प्रताप देवांगन, राहुल शर्मा एवं  निलीमा वर्मा ने दी। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।