Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के शहीद परिवार योगी सरकार देगी 50 – 50 लाख, नौकरी और शहीद के नाम पर गांव में पक्की सड़क

1 min read

रायपुर, लखनऊ। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ स्थित बीजापुर में नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के दो जवान राज यादव (अयोध्या जिला) और धर्मेंद्र कुमार (चंदौली जिला) की शहादत पर मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने शोक जताया। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव में सड़क बनाने, शहीदों के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया।

ज्ञात हो कि शहीद धर्मदेव व उनके भाई धनंजय एक साथ सीआरपीएफ में 2012 में भर्ती हुए थे। उनकी ट्रेनिंग भी साथ हुई और फिलहाल वे एक साथ ही ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं धर्मदेव की शहादत की सूचना के बाद गांव में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं शहीद होने की खबर सुनने के बाद से ही मां-पिता और पत्नी बेसुध हो गए है।

वही डीएम व एसपी ने गांव जाकर परिवार का हाल चाल जाना। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर बड़ा नक्सली हमला सामने आया है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए है, जिसमें एक जवान चंदौली के भी शामिल है। शहीद धर्म देव जिले के नक्सल प्रभावित शहाबगंज ब्लाक के ठेकहा चईका गांव के रहने वाले है।‌छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहादत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *