त्याग व बलिदान का त्यौहार ईद उल अजहा शांति व सदभाव पूवर्क संपन्न
1 min readईदगाह मैदान में सामूहिक नामाज अदायगी,मुस्लिम बंधुओं के बीच पहुंच नेताओं ने दी शुभकामानायें
राउरकेला। शहर व आसपास में मुस्लिमों के त्याग व बलिदान के पर्व बकरीद यानी ईद उल अजहा शांति व सदंभावपूर्वक संपन्न हो गया।महताब रोड के ईदगाह मैदान,मालगोदाम व सेक्टर-15 मैदान में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की गयी,नगर विधायक शारदा नायक समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने मुस्लिम बंधुओं के बीच पहुंच कर उन्हें शुभकामानायें दी,वहीं पूरे दिन मुस्लिम परिवारों में बकरीद पर पारंपरिक रूप से कुर्बानी की रश्म के साथ विभिन्न रीति रिवाजों का पालन किया गया।जिले भर में इद उल अजहा शांति व सद्भाव पूर्वक मना।
शहर में शांति व सौहादर्पूर्ण माहौल में त्याग व समर्पन का मुस्लिमों का पर्व बकरीद यानी ईद उल अजहा संपन्न कराने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गया, ईदगाह मैदान समेत मस्जिदों में बकरीद के नमाज के समय तथा कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का पहरा रहा, नमाज के बाद लोग घरों में बकरों की कुर्बानी दी। सोमवार को सुबह सवा आठ बजे महताब रोड ईदगाह मैदान में मदसरा मुफ्ता उल उलूम नाला रोड की मेजबानी में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाया गया।इसके साथ जामा मस्जिद राउरकेला में सुबह 8.30 एवं 9.00 बजे व साढे दस बजे,नाला रोड मस्जिद में सुबह 9.00 तथा 9.30 बजे नमाज होगा।
इसी तरह मालगोदाम मस्जिद, कोयल बैंक पानपोष मस्जिद, सेक्टर-15 में बकरीद की नमाज पढ़ी गयी। इंटीग्रेशन फोरम के ज्ञांस उद्दीन, सोनाकर नायक, देवव्रत बिहारी, मकसूद आलम, हाजी अब्दुल्ला, मो. जाफर, अब्दुल कासिक, एजाज अख्तर, मो. समीम, मो. खालिद, मो. अफरोज, मो। इमाम, आयूब खान आदि में से अधिकतर ईदगाह मैदान में उपस्थित रहे। ईद उल अजहा के नमाज के लिए जहां मदसरा मुफ्ता उल उलूम नाला रोड की ओर से हाजी हायाबब,एमडी क ाशीम,मो. मकसूद आलम,अनवर खान,मो।महफुज खान,हैदर रमानी,मो।मुनीर,मो।साबीर,अब्दुल रसीद,मो।सिकंदर,मो। शहजाद,मो।फीरोज आदि ने नमाजियों के लिए सभी व्यवस्था की।बकरीद के लिए पिछले सप्ताह भर से महताब रोड मेंं बकरों का हाट लग रहा है, रविवार की शाम बकरों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ जुटी और पांच हजार से 25 हजार तक में सैकडों बकरे कुर्बानी के लिए खरीदे गये, जिनकी सोमव ार को कुर्बानी दी गयी।ईदगाह मैदान में विभिन्न दलों व संगठन के प्रतिनिधि ,विधायक शारदा प्रसाद नायक,प्रभात महापात्र,रंजीत नायक,गिरजा शंकर दिवेदी,प्रशंन सेनापति,रमेश बल,गगन पंडा,सुनाकर नायक,देवब्रत बिहारी उपस्थित रह कर बकरीद की शुभकामनायें दी।