Recent Posts

November 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खबर का असर… शराब दुकान आगामी आदेश तक बन्द, युवा काँग्रेसियो को ज्ञापन देना पड़ा

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

दो कोरोना POSITIVE रोगी पटाये जाने के बाद सम्पूर्ण LOCKDOWN अचानक घोषित करते हुए पिथौरा नगर
ब न्द करवाया गया । सिर्फ MEDICAL को छोड़ सारी दुकानें बन्द करवायी गयी पर कल शराब भट्ठी खुली रही ।

इस पर शासन प्रशासन का ध्यानाकषॆण करते हुए हमने NEWS प्रकाशित किया कि राशन दुकान बँद पर शराब उपलब्ध ।शराब दुकान खुली ।लोगों में नाराजगी । आज शराब दुकान खुली होने पर आपत्ति लेते हुए स्थानीय कांग्रेस के युवानेताओ ने ज्ञापन सौंपा कि शराब दुकान ब न्द की जाये । अब प्रशासन ने LOCKDOWN की अवधि तक के लिए शराब दुकान बन्दरखने का निर्णय लेते हुए बन्द करवा दिया । आज एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था कि जब तक कलेक्टर का आदेश नही होगा तब तक बन्द नही करवा सकते। जबकि विपक्ष की भाजपा शांति से बैठे रहे ।

युवा काँग्रेसियो को ज्ञापन देना पड़ा

जनता ने आभार माना । आज जिला आबकारी अधिकारी ने प्रशासनिक चर्चा के बाद ब न्द करने की सँभावना बताये थे ।सुबह 10:30बजे तक दुकान नही खुली थी ।
पश्चात सत्ता पक्ष में बैठे काँग्रेस के युवा नेताओं को भी ज्ञापन देकर आपत्ति करनी पड़ी । कल अचानक LOCKDOWN होने से DAILYकमाने खाने वाले हलाकान है । कोरोना बन्दी मे पूर्व से घाटा झेल चुके व्यापारी भी गुस्से में हैं । बहरहाल अगर सँक्रमण फैलाव रोकने के लिये सारे व्यापार ब न्द है तो राजस्व फायदा बताकर शराब दुकानें खुली रखने से जनजीवन का अस्तित्व खतरे में नही पड़ेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *