खबर का असर… शराब दुकान आगामी आदेश तक बन्द, युवा काँग्रेसियो को ज्ञापन देना पड़ा
1 min read Shikha Das, Mahasamund
दो कोरोना POSITIVE रोगी पटाये जाने के बाद सम्पूर्ण LOCKDOWN अचानक घोषित करते हुए पिथौरा नगर
ब न्द करवाया गया । सिर्फ MEDICAL को छोड़ सारी दुकानें बन्द करवायी गयी पर कल शराब भट्ठी खुली रही ।
इस पर शासन प्रशासन का ध्यानाकषॆण करते हुए हमने NEWS प्रकाशित किया कि राशन दुकान बँद पर शराब उपलब्ध ।शराब दुकान खुली ।लोगों में नाराजगी । आज शराब दुकान खुली होने पर आपत्ति लेते हुए स्थानीय कांग्रेस के युवानेताओ ने ज्ञापन सौंपा कि शराब दुकान ब न्द की जाये । अब प्रशासन ने LOCKDOWN की अवधि तक के लिए शराब दुकान बन्दरखने का निर्णय लेते हुए बन्द करवा दिया । आज एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था कि जब तक कलेक्टर का आदेश नही होगा तब तक बन्द नही करवा सकते। जबकि विपक्ष की भाजपा शांति से बैठे रहे ।
युवा काँग्रेसियो को ज्ञापन देना पड़ा
जनता ने आभार माना । आज जिला आबकारी अधिकारी ने प्रशासनिक चर्चा के बाद ब न्द करने की सँभावना बताये थे ।सुबह 10:30बजे तक दुकान नही खुली थी ।
पश्चात सत्ता पक्ष में बैठे काँग्रेस के युवा नेताओं को भी ज्ञापन देकर आपत्ति करनी पड़ी । कल अचानक LOCKDOWN होने से DAILYकमाने खाने वाले हलाकान है । कोरोना बन्दी मे पूर्व से घाटा झेल चुके व्यापारी भी गुस्से में हैं । बहरहाल अगर सँक्रमण फैलाव रोकने के लिये सारे व्यापार ब न्द है तो राजस्व फायदा बताकर शराब दुकानें खुली रखने से जनजीवन का अस्तित्व खतरे में नही पड़ेगा?