Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के युवा किसान जगदीश गुप्ता ने आधुनिक सब्जी की खेती को बनाया मुनाफे का कारोबार

1 min read
  • एक वर्ष में 25-30 लाख रूपये होती है सब्जी की खेती से आमदनी, लग्जरी कार से जाता है किसान खेत
  • इस सफल युवा किसान की मेहनत को देखने प्रदेशभर से पहुंचते हैं किसान

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर का एक युवा किसान जगदीश गुप्ता उम्र 48 वर्ष की उम्र में ही खेती को मुनाफे का कारोबार बनाया है। पेशे से शिक्षक यह किसान अपनी बुध्दि और आधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर सब्जी की खेती में एक वर्ष में 25-30 लाख रूपये की आमदनी सब्जी की खेती से करते है, और यह सफल किसान बकायदा लग्जरी कार से खेत जाते है। साथ ही मैनपुर नगर की सब्जियों की मांग अब दुसरे प्रदेश महाराष्ट्र, बिहार तक होने लगी है। क्षेत्र के अन्य शिक्षित बेरोजगार युवक भी अब इस सफल युवा किसान जगदीश गुप्ता से खेती किसानी के गुण सिख रहे है और अपने खेतो में आधुनिक पध्दती से खेती किसानी करने लगे है, जिससे युवाओं का रूझान अब खेती किसानी के तरफ देखने को मिल रहा है।

मैनपुर के युवा किसान जगदीश गुप्ता ने बताया कि वे शिक्षक है और यहा उनके 10 एकड पैतृक भूमि है जंहा प्रति वर्ष धान की फसल वर्षाे से लेते आ रहे हैं। उन्हे उनका एक मित्र जो धमतरी जिला के झनक पटेल है। उन्होने उन्हे उन्नत खेती किसानी के बारे में बताया तो उन्होने आधुनिक पध्दति ईजराईल ड्रीप पध्दति से खेती किसानी खासकर सब्जी की खेती करने की ठानी। आज से 05 वर्ष पहले 2015 में उन्होने पुरे खेत को मैदान में तब्दील कर दिया और उनके मित्र के बताए अनुसार खेत मेें दो टयुबवेल खनन करवाकर ड्रीप सिंचाई के माध्यम से 10 एकड में सब्जी की खेती किसानी प्रारंभ किया उनके कृषि फाॅर्मर हाऊस में टमाटर,बैगन, करेला, मिर्च, गोभी, भिंडी व अनेक सब्जियों की खेती करते है।

उन्होने बताया सब्जी की खेती अधिकतम 90 दिनों की होती है, शिक्षक होने के कारण जगदीश गुप्ता खेती किसानी में सुबह तीन घंटा और शाम को दो घंटा का समय दे पाते है, साथ ही 25-30 मजदूरों को सालभर उनके द्वारा रोजगार दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि सब्जी की खेती करने के साथ इसके विक्रय के लिए उन्हे रायपुर, धमतरी, कुम्हारी सीधे यहा से सब्जी बिक्री के लिए जाता है। साथ ही जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी उनके सब्जी की बिक्री होती है, अन्य प्रदेश ओडिसा, महराष्ट्र और बिहार तक उनके फार्म हाऊस की सब्जी की डिमांड है। युवा किसान जगदीश गुप्ता ने बताया कि एक वर्ष में पुरा खर्च काटकर उन्हे 25-30 लाख रूपये की आमदनी सब्जी की खेती से होती है।

यह सफल युवा किसान बकायदा लग्जरी कार से अपने खेत जाते है और जिले के साथ दुर दुर से लोग इनके उन्नत सब्जी की खेती किसानी को देखने भी पहुंचते है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के कई युवा उनसे उन्नत खेती किसानी के संबध में जानकारी लेकर बकायदा पिछले दो वर्षो से कलिंदर व अन्य सब्जी की खेती कर रहे हैं। उन्हे भी अच्छा आमदनी हुआ है।

युवा किसान जगदीश गुप्ता ने चर्चा में बताया कि आज के युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है यह क्षेत्र खेती किसानी क्षेत्र है और यहा के खासकर युवा किसान खेती किसानी के क्षेत्र में आगे आकर आधुनिक पध्दति से खेती किसानी कर अच्छा आमदनी कमा सकते है। और शासन प्रशासन की भी सोच है कि युवा स्वरोजगार से जुडे शासन द्वारा आज अनेक तरह से खेती किसानी के क्षेत्र में योजनाए संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ लेकर क्षेत्र के युवा किसान अपना बेहतर भविष्य बना सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *