युवा पीढ़ी को समाज के विकास के लिए आगे आने की जरूरत – धनमती यादव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने रंगमंच भवन का किया लोकार्पण
गरियाबंद। किसी भी समाज के विकास के लिए जहां एक ओर शिक्षा बहुत जरूरी है वही दूसरी ओर हमें नशे जैसे बुराईयो से दूर रहना होगा तब कही जाकर समाज विकास और उत्थान की ओर आगे बढ़ेगी। उक्त बाते जिला पंचायत गरियाबंद के वन सभापति श्रीमति धनमती यादव ने ग्राम फलसापारा में आयोजित रंगमंच लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। ग्राम फलसापारा में धनमती यादव द्वारा अपने जिला पंचायत मद से रंगमंच निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया गया था जिसके लोकार्पण उनके द्वारा पूजा अर्चना कर किया।
इस दौरान ग्राम फलसापारा पहुंचने पर जिला पंचायत सभापति धनमती यादव का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया धनमती यादव ने माता खैरागढ़ियानी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किया। इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फलसापारा के सरपंच जलंधर नागेश, झाखर प्रेमनाथ पुजारी एवं वरिष्ठजन विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने कहा आज हम सबको संकल्प लेना है कि अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सभी विशेष प्रयास करेंगे उन्होने कहा साथ ही आज के युवा पीढ़ी को समाज के विकास के लिए आगे आने की जरूरत है उन्होने कहा नशा एक ऐसी दीमक है जो व्यक्ति के साथ -साथ पूरे समाज को खोखला कर देती है। युवा पीढ़ी को समाज की कुरीति से लड़ने के लिए आगे आना होगा तभी एक स्वस्थ्य एवं नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा गांव में आपसी भाईचारा से ही विकास हो सकता है। इस मौके पर ग्राम पटेल कालेश्वर नागेश, जगमोहन नागेश, टीकम नागेश, कोमेश्वर मांझी, कौशल नागेश, नोहर नेताम, लंबोधर पटेल, जीवन लाल, उग्रेसिंह नागेश, कमल ध्रुवा, निर्भय ध्रुवा, तुलसी नागेश, अनिता नागेश, चंद्रिका नागेश, दुर्जन एवं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।