युवा नेता विमल साहू ने किया क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों से रूबरू हुए
बलौदाबाजार । विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं युवा नेता समाजसेवी विमल साहू क्षेत्र के गॉव मरदा, करदा, बाज़ार भाटा, गंगई, सेमरिया, चंगोरी, पैसर का औचक दौरा करने पहुंचे रहे । विमल साहू ने उक्त सभी गॉवों में पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणों के द्वारा बताए गए विभिन्न समस्याओं के निराकरण में सार्थक पहल करने की बात कहा।ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं में ग्राम पंचायत चंगोरी के आश्रित गॉव पैसर स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति दर्ज संख्या के हिसाब से नहीं होने की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुँचकर समस्या को देखे एवं निदान की दिशा में सार्थक पहल की बात शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों से कहा।
गौरतलब हो कि शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा विभाग को अनेकों बार अवगत कराएं गए हैं।लेकिन विभाग ने उक्त गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस उद्देश्य से ग्रामीणों के द्वारा गांव के कुछ शिक्षित व्यक्तियों को शैक्षणिक सेवा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये गए हैं।ग्रामीणों का मांग है कि अस्थायी व्यवस्था के स्थान पर यदि नियमित शिक्षकों की नियुक्ति पर शासन प्रशासन ध्यान दे तो विद्यालय को शिक्षक समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।इसी समस्या को ग्रामीणों ने युवा नेता विमल साहू के पहुंचने पर बताया जिस पर विमल साहू ने इस मामले को प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों एवं जिलाधीश को अवगत कराकर समस्या के निदान के लिए बात करने की भरोसा दिया।युवा नेता विमल साहू के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त, प्रवीण टंडन, सूरज बघेल, घना राम कैवर्त, एवं चंगोरी सरपंच डोरे लाल कैवर्त सहित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बसंत कोसले सहित प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।