बिजली करंट से झुलस कर युवक ने दोनों पैर गंवाये, मदद की गुहार
1 min readजीवन व मौत से जूझ रहे विहिप के नेता शंतानू कुसूम ने मुलाकात कर दिया भरोसा
राउरकेला। बिजली करंट की चपेट में आने से युवक का शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया, जिसे राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू विभाग के आठ नंबर वेड मेंं जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।18 वर्षीय असीत प्रसाद से जिला के अन्य समाजसेवी व विहिप के शांतनु कुसुम ने मुलाकात कर उनकी स्वास्थ के बारे अवगत हुए। उसके साथ आसित के माता-पिता जो पुरी तरह से टूट गये है।उन लोगों से भी कुसुम ने मुलाकात कर उन्हें जल्द ठीक होने की संतावना दिया।तथा आसित को बेहतर चिकित्सा के लिए हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया।
इसके बाद हालत टूटे उनके माता मंजू तथा पिता किरण प्रसाद से उनके पुत्र जल्द ठीक होकर घर वापस लौटने का कामना की। अस्पताल के वेड में पड़े जिंदगी और मौत से झुंज रहे आसित एक मेधवी छात्र है जिसके मन मैं बहुत से सपने देख रखे है। अच्छे से पढ़ लिखकर बड़े इंसान होकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करने क ेसाथ उनके सारे दु:ख दूर कर सकें।इन्हीं सभी सपनों को आसित अपने मन में भर रखा है। अपने माता-पिता के लिए श्रवण कुमार सपने देखने वाले आसित अब खुद ही आपंग बन गया है।उनके दोनों पैर कट गया है। सूचना के अनुसार, आसित सुंदरगढ़ सरकारी महाविद्यालय में प्लस टू प्रथम वर्ष के छात्र है।जो पढ़ाई के लिए अपने साथियों के साथ इलेक्ट्री वेरिंग का काम भी करते थे। पर 16 जूलाई को एक मकान में इलेक्ट्री का काम करने के लिए मकान के छत में गए और वह 11 केवी जीवित बिजली तार के चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए पहले सुंदरगढ़, बुरला बाद में राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डाक्टरों की सभी कोशिशों के बाद भी आसित को अपना दोनों पैर गवाना पड़ा है।