जवान हमेशा देश के लिए समर्पित हैं : कमांडो गोगिंदर सिंंह
मनाया गया कारगिल विजय दिवस
बलांगीर । देश की आजादी के लिए बहुत लोगों ने बलिदान दिया है । इसी प्रकार देश की सुरक्षा करने के लिए अनेक बार देश के भीतर एवं बाहर दुश्मनों के साथ हमारे जवानों को लड़ना पड़ता है । जवान हमेशा देश के लिए समर्पित रहते हैं । इसलिए देश के भीतर भी प्रत्येत नागरिक को देश के लिए खुद को प्रस्तुत करना चाहिए । उक्त बातों को स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित 20वां कारगिल विजय दिवस मनाने के अवसर पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 189 बटालियन कमांडर जोगेंदर सिंंह मौर्य ने कही है । जिला पत्रकार संघ एवं सेवानिवृत सैनिक संघ के संयुक्त देखरेख में जिला पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य सत्नारायण बेहेरा की अध्यक्षता में एवं शंकर प्रसाद मिश्र के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर सेवानिवृत सैनिक संघ के अध्यक्ष शशिकांत नायक, सचिव प्रताप रथ शामिल थे । पड़ोशी राष्ट्रों द्वारा देश की स्वतंत्रता को छिनने के लिए समय समय पर कोशिश होते आ रही है ।
उसमें से अन्यतम है कारगिर घुसपैठ । वर्ष 1999 में होने वाले कारगिल युद्ध भारतीय सैनिक एवं देशवासियों के मनोबल का विजय है । 26 जुलाइ वर्ष 1999 में दुश्मनों का दमन कर देश में विजय झंडा लहराया था । इसलिए हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जा रहा है । इस अवसर पर सेवानिवृत सैनिक संघ के अध्यक्ष शशिकांत नायक एवं सचिव प्रताप चंंद्र रथ ने कारगिल विजय दिवस संबंधित सूचना प्रदान किया । सर्व प्रथम शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण किया । तदपश्चात उनके लिए दो मिनट का मौन प्रार्थना किया गया । सभा के आरंभ में पत्रकार सत्यसुंंदर भंज ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया एवं सभी का स्वागत किया । अंत में संघ के वरिष्ठ सदस्य सुधीर चंद्र पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में सेवानिवृत सैनिकों के परिवार वर्ग, शहर के बुद्धिजीवि एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।