Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन की सहायता से युवा कर रहें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

1 min read

बलौदाबाजार

शासकीय महाविद्यालय लवन एवं जिला ग्रन्थालय बलौदाबाजार-भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक ऑनलाइन मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन विशेष मार्गदर्शन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक सप्ताह अलग अलग विषयों के एक्सपर्ट छात्रों का मार्गदर्शन करतें हैं। इस सप्ताह कृषि के पाठ्यक्रम हेतु विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार गौराहा, वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विस्तृत पाठ्यक्रम को संक्षिप्त रूप में समझाते हुए बताया कि कृषि का प्रसार अत्यन्त विस्तृत है तथा इसमें लगभग 12 घटक विभागों के कार्य क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। परीक्षार्थी सारणी बनाकर अध्ययन करें जिससे उन्हें अलग-अलग नामों को याद रखने में सुविधा होगी तथा एग्रोनॉमी, मृदा विज्ञान तथा प्लांट ब्रीडिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दें । इसके साथ ही धान गेहूं एवं प्रमुख खाद्यान्न फसलों में होने वाले रोग तथा कीट प्रकोप का अध्ययन करें। अंत में उन्होंने परीक्षा उपयोगी पुस्तकों की जानकारी प्रदान करते हुए परीक्षार्थियों की शंका का समाधान किया। कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने बताया कि इस सप्ताह 150 छात्र ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे विगत वर्ष से जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कक्षा लेकर अंचल के युवाओं का मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। कोविड संकट के दौरान ग्रन्थालय बन्द होने पर ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर छात्र छात्राओं को अध्यापन कराया जा रहा है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा छात्र हित में शिक्षा के प्रसार का प्रयास में जारी रहेगा।

विषय विशेषज्ञों के द्वारा करायी जा रही हैं तैयारी इस ऑनलाइन क्लास मार्गदर्शन में पिछले सप्ताह फॉरेस्ट्री से जुड़े व्याख्यान में आई.एफ.एस श्री विश्वेश कुमार द्वारा वानिकी क्षेत्र से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई थीं। आने वाले सप्ताह में जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगें। साथ ही यूपीएससी एवं स्टेट पीसीएस की तैयारियां कराने वाले देश के प्रख्यात संस्थान कौटिल्य एकेडमी इंदौर के निर्देशक एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्रीद्धान्त जोशी का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *