रात में शराब बेचने निकला युवक 41 पौवा शराब के साथ गिरफ्तार
1 min readshikha das
महासमुंद। लाॅकडाउन के चलते जहां शराब दुकान खुलने का समय कम होने का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं। शराब दुकान बंद होने के बाद शराब काफी महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि रात का वक्त बढ़ने के साथ ही शराब की कीमतंे भी बढ़ जाती है। इधर देशी शराब दुकान के पास खाली प्लाट में बीती रात शराब बेच रहे एक युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से 41 पौवा शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक से शराब बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस ने तुमगांव रोड स्थित देशी शराब दुकान के पास खाली प्लाट में दबिश दी। जहां जेलपारा बेमचा निवासी अरूण लहरे मिला। उसकी बाइक की तलाशी के दौरान 41 पौवा शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस चुस्त, आबकारी सुस्त!
जिलेभर में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन में पुलिस अभियान चला रही है। लगातार शराब के अवैध मामले पर कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन जिले का आबकारी महकमा इस मामले में सुस्त नजर आ रहा है। कार्रवाई के आंकड़ों पर भी गौर करने से इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसे लेकर विभागीय कर्मचारियों पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।