Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर

Youth Congress set up blood donation camp

राउरकेला। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव  गांधी के 75 वां जयंती के अवसर पर राउरकेला युवा  कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष प्रबोध दास के अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन राउरकेला सरकारी अस्पताल में किया गया।

Youth Congress set up blood donation camp

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के फोटोचित्र पर माल्याअर्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। युवा कांग्रेसिओं ने सभी मरीजों के बीच फल वितरण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जार्ज तिकर् ी शामिल थे। कार्यक्रम में विरेन सेनापति, प्रशांत सेठी, रोहित जॉसेफ तिर्की,शिवुदीप, ज्ञानदास, बादल श्रीचंदन, कैलाश साहू,दिलीप बेहरा, प्रभाती मिश्र, सुखदेव गुप्ता, कीर्तन दास, बीएम महांती, सरोज महांती,राजा नायक,जितेंद्र दास, मो।आयुब खान, मो।इमाम, निहार दास व सुनील पटनायक आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *