Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तेरापंथ युवक परिषद के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

Youth Council of Youth Council of Taraporeth Youth

कांटाबांजी। तेरापंथ युवक परिषद कांटाबांजी शाखा के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने साध्वी श्री प्रबलयशा, सौरवयशा और सुयशप्रभा के सानिध्य में टिटिलागढ़ के तेरापंथ भवन में पद की शपथ ली। तीनों साध्वियाँ टिटिलागढ़ के तेरापंथ भवन में चातुर्मास हेतु विराजित हैं। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष के रूप में मनीष जैन (एके ज्वेलर्स) मंत्री के रूप में निखिल जैन (रतन कैलाश) और कोषाध्यक्ष के रूप में चिन्मय जैन (पवन टिटिलागढ़) ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर परिषद की पूरी नई कायर्कारिणी टीम तथा जैन तेरापंथ श्वेतांबर सभा कांटाबांजी के मंत्री सुमित जैन भी उपस्थित रहे।

Youth Council of Youth Council of Taraporeth Youth

परिषद के अन्य कायर्कारिणी सदस्यों में उपाध्यक्ष द्वय अर्पण जैन और राकेश जैन, सहायक मंत्री अविनाश जैन  और आलोक जैन , संगठन मंत्री  अविनाश जैन ( सिंधीकेला) सदस्य अंकित जैन, दीपक जैन, कान्हा जैन, हेमंत जैन, निकुंज जैन, नवनीत जैन, सौरभ जैन, सुमित जैन, आदित्य जैन, पंकज जैन भी उपस्थित थे। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांटाबांजी के अध्यक्ष विनोद जैन और उत्कल प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री विनोद जैन (बनमाली) ने नई कार्यकारिणी को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *