Recent Posts

December 30, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाईक से गिरकर युवक की मौत, बाईक से लौट रहा था घर

मैनपुर देवभोग नेशनल हाईव मार्ग की घटना
मैनपुर

मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में आज सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर फुलझर मोड़ के पास मोटरसायकल से अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक युवक के सिर फट जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसका मैनपुर सामुदायिक केन्द्र में पोस्ट मार्डम कर शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को ग्राम सिहार निवासी हीरासिंह कमार पिता रधेसिंह कमार उम्र 31 वर्ष अपने मोटरसायल एचएफ डिलक्स सीजी 04 केएस 6152 से झरियाबाहरा ग्राम से अपने घर सिंहार वापस लौट रहा था कि मोटरसायकल अनियंत्रित होकर फुलझर मोड़ पर गिर जाने से युवक के सिर मे गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी लगते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्डम कर परिजनो को सौंप दिया गया है और मामले का विवेचना किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *