मैनपुर में युवा महोत्सव 15 नवंबर से
मैनपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला गरियाबंद अंतर्गत विकासखंड मैनपुर में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव दिनांक 15 नवंबर 2019 को ग्राम देहारगुड़ा में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी आयोजन के नोडल अधिकारी यशवंत बघेल ने देते हुए बताया कि जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव हेतु तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनके प्रतिभा को निखारना है। आयोजन में लोकनृत्य, एकाकी नाटक, लोकगीत, शास्त्रीय गायन ( हिंदुस्तानी शैली/कर्नाटक शैली ) सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य) उड़ीसी (शास्त्रीय नृत्य) भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी, वक्तृत्य कला विधायें सम्मिलित है इसके अतिरिक्त गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ संस्कृति के चित्रण के आधार पर) वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज, निबंध आदि को महोत्सव में सम्मिलित किया गया है यह महोत्सव 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग एवं 40 से ऊपर आयु वर्ग अर्थात दो वर्गों के कलाकार सम्मिलित हो सकेंगे उपरोक्त महोत्सव में चयनित कलाकार जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव दिनांक 9 एवं 10 दिसंबर 2019 में भाग ले सकेंगे।