Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा महोत्सव से युवा प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलेगा – संजय नेताम

1 min read
Youth Festival will give opportunity to young talent to come forward - Sanjay Netam

मैनपुर के भाठीगढ में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जोरदार आगाज
मैनपुर –
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किलोमीटर दुर ग्राम भाठीगढ पैरी मिनी स्टेडियम में राज्य शासन के खेल एंव युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन गरियाबंद के संयुक्त तत्वधान में जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एंव उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उददेश्य से गढबो नवा छत्तीसगढ के थीम पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज शुक्रवार को किया गयाकार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जनपद सदस्य संजय नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी एस एल ओगरे, जिला खेल अधिकारी दिनू पटेल, एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जाकीर रजा एंव युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन , युवा नेता हिमांशु रामटेके ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना एंव दीप प्रज्जवलन कर किया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हूए मुख्यअतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ के भुपेश सरकार प्रदेश के विकास में तेजी से कार्य कर रही है

। आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है निश्चित रूप से इस तरह के खेल एंव सांस्कृतिक आयोजन से युवाओं को सामने आने का अवसर मिलता है उन्होने कहा हमारे पुरे जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है इन प्रतिभाओ को सही मंच मिले तो हमारे क्षेत्र के प्रतिभाए प्रदेश व देश में नाम रौशन करेंगे। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि यह मैनपुर क्षेत्रवासियों के लिए सम्मान की बात है कि हमारे मैनपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पुरे जिले भर के युवा शामिल हूए है और इससे उन्हे आगे आने का अवसर मिलेगा उन्होने आगे कहा कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रो मे खेल प्रतिभाओ का उन्नयन होता है खिलाड़ी पूरी खेल भावना के साथ खेल आयोजन मे शामिल होंगे तो निश्चित रूप से उनमे बौध्दिक, मानसिक व शारीरिक क्षमताओ का विकास प्रबल होगा। उन्होने आगे कहा खेल प्रतियोगिता के चलते गांव का माहौल मेला जैसा लग रहा है और सभी क्षेत्र के ग्रामीण युवा प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए यहां पहुंचे हुए है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सभी विकासखण्डों से कब्बडी, खो-खो, सुवा नृत्य , पंथी नृत्य, बस्तरिया, करमा नाचा, राउत नाचा, फुगडी, भांवरा, चित्रकला, वादविवाद, क्वीज, लोकनृत्य ,लोकगीत, शास्त्रीय गायन, वीणा वादन, सितार वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन इन विधााओं में जिला स्तर पर 18 प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओ कों राज्य स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन में सम्मलित करने हेतु चयनित किया जाएगा । खेल आयोजन का शुभारंभ कांगे्रस नेता संजय नेताम एंव जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कब्बडी खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया देर शाम समाचार लिखे जाने तक युवा महोत्सव मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहा । इस कार्यक्रम का संचालन मैनपुर खेल नोडल अधिकारी यशंवत बघेल ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर आर सिंह, टीकम पटेल , उपेन्द्र नागेश, मुकेश ठाकुर, पवन ठाकुर, संतोष धु्रव, नीरज साहू, जावेद मेमन, श्रीमती सालू रानी ठाकुर, संतोष पटेल, रेणुका ठाकुर, सुरैया टंडवीर, कंचनबाला रामटेके, सुन्दर बघेल , सुन्दर नेताम, शंकर लाल कंवर, देवशंकर नेताम, द्रोण कुमार साहू, मनोज पाण्डेय, चित्रसेन पटेल, शशी साहू, डोमार पटेल, जे आर साहू, गोविंद पटेल, चन्द्रकिशोर बघेल, रूपेश यादव, ईश्वर यादव, सुन्दर कश्यप, दामोदर नेगी, अरूण यादव, मुकेश यादव, हेमलाल विश्वकर्मा, महेन्द्र धु्रवा, प्रदीप सिन्हा, राकेश साहू,सतीश साहू, गौतम ठाकुर, बुधलाल नेगी, भुपेन्द्र धु्रव, लोकेश्वर प्रधान, राजकुमार लहरे, मिलन सोनवानी सहित बडी संख्या में पुरे जिले भर से युवा महोत्सव मंे शामिल होने लोग पहुचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *