Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रम दान कर मॉर्निंग वॉक करने वाले युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

Youth gave message of cleanliness

समाज के बेटियों, संघ के कार्यकर्ताओं व प्लेयरों ने भी स्वच्छता में बढ़ाया हाथ
राउरकेला। उदितनगर ग्राउंड में रविवार की सुबह यहां मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले सेवाभावी युवाओं समेत हर आयु वर्ग के लोगों ने दो घन्टे का श्रम दान कर पूरे फील्ड में बिखरे प्लास्टिक व अन्य कचरों को अपने हाथों से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रशासन व पुलिस की अनदेखी का लाभ उठा कर शाम होते ही ग्राउंड को ओपन बार बनाने वाले शराब खोरों व अड्डेबाजों द्वारा शराब की बोतलें, बियर के केन, चखना के लिए लाए गए प्लास्टिक जैसे कचरों से पटा पूरे ग्राउंड की साफ सफाई में समाज की बेटियों, संघ के कार्यकर्ताओं, यहां क्रिकेट व अन्य खेलकूद में शामिल होने आने वाले बच्चों व युवाओं ने भी हाथ बंटाते हुए पूरे ग्राउंड को साफ कर यहां से संग्रह कचरों को सुरक्षित ठिकाने लगाये।

Youth gave message of cleanliness

श्रम दान कर ग्राउंड में साफ सफाई करने वाले सेवाभावी युवाओं ने प्रशासन व पुलिस से उदितनगर परेड ग्राउंड की गरिमा को बरकरार रखने उचित कदम उठाने की मांग की है। उदितनगर परेड ग्राउंड में रविवार की सुबह यहां नियमित सैर करने के लिए आने वाले युवाओं केसाथ फुटबाल व क्रिकेट खेलने वाले युवाओं व छात्रों साथ बालिकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और पूरे ग्राउंड में बिखरे प्लास्टिक, शराब की बोतलें, कैन बियर आदि को साफ किया और स्टेडियम के लिए बने प्लेटफार्म पर झाड़ू मार कर साफ सफाई की। स्वच्छता का साथ स्वास्थ्य को ध्यान में  रखते हुए स्वच्छता अभियान में शामिल हर व्यक्ति ग्लोब के साथ मास्क पहन रखे थे। दो घंटों के श्रम दान से पूरे ग्राउंड को साफ कर दिया गया और  दो ट्रोली कचरा संग्रह हुआ,जिसे सुरक्षित नष्ट किया गया।यहां नियमित मार्निंग वाक करने के लिए आने वाले सेवाभावी उद्यमी सीताराम बेरिलिया,नीमू जैन,राजेश अग्रवाल पूरे अभियान के सूत्रधार व प्रेरणश्रोत रहे,जिन्होंने झाड़ू से लेकर मास्क व ग्लोब की व्यस्वस्था की। इस अभियान में शामिल युवा छात्र समेत सभी लोगों को इन्होंने साधुवाद दिया और इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *