Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा नेता सुनील साहू उपजेल बलौदाबाजार में संदर्शक के पद पर नियुक्त , कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

कसडोल विधानसभा के अमेरा गांव निवासी युवा सम्राट सुनील साहू उपजेल बलौदाबाजार में अशासकीय संदर्शक के पद पर नियुक्त किये गए हैं जिससे उनके शुभचिंतको में हर्ष एवं उत्साह का आलम निर्मित है। शुभचिंतको ने युवा नेता सुनील साहू को मोबाईल ,सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ,फेस बूक के अलावा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शुभकामनाए प्रेषित करते हुए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य को कामना किये गए हैं।

बधाई देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लवन देवी लाल बार्वे, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विमल साहू,जिला महामंत्री अमर मिश्रा, प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बलौदाबाजार,युवा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि विनोद अनंत, गुरुदयाल यादव, बनवारी बार्वे, मृत्युंजय वर्मा, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, बलराम कैवर्त, धन साय कैवर्त, महेश साहू, नेहरू बंजारे, रामप्रसाद वर्मा, करन ध्रुव,देव यादव, रज्जू वर्मा, लाला राम वर्मा,सुनील डहरिया, विजय साहू, प्रवीन टण्डन, कसडोल विकास खण्ड से ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, श्रीमती सेवती कैवर्त, युवा नेता चंदन साहू, युवा नेता नीरेंद्र क्षत्रिय, सोशल मीडिया जिला संयोजक हरि राम कैवर्त, युवा नेता ईश्वर यादव, भावेश यादव,लीलाधर साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त कर बधाई और शुभकामनाएं दिये गए हैं। इसके अलावा प्रेस क्लब यूनियन लवन के अध्यक्ष योगेश सिंघम सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई औऱ शुभकामनाएं दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *