Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हवाई पट्टी मार्ग में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

Youth tried to commit suicide on the runway

सीआईएसएफ चयन में विफलता पर उठाया कदम

राउरकेला। सीआईएसएफ चयन परीक्षा में विफलता से हताश होकर एक युवक ने हवाई पट्टी मार्ग में उच्च क्षमता बिजली के खम्भे पर चढ़ कर खुदकुशी की कोशिश की। गम्भीर हालात में उसे आईजीएच में भर्ती कराया गया है।

Youth tried to commit suicide on the runway

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विगत कुछ दिनों से हवाई पट्टी मार्ग में सीआईएसएफ चयन की नियुक्ति की परीक्षा चल रही है। बलांगीर से आये युवक चयन परीक्षा में फेल होने से हताश था जिससे परेशान हो कर मंगलवार की सुबह युवक चयन स्थल पर स्तिथ बिजली कर खम्भे में चढ़कर खुदकुशी के लिये बिजली तार को पकड़ लिया। जोर के झटके के साथ गिरने के बाद विभागीय अधिकारियों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल पहुचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *