ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने युवा उत्सव मील का पत्थर साबित हो रहा है – संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव में 185 प्रतिभागियों ने भाग लिया
गरियाबंद । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय भाठीगढ़ स्थित पैरी स्टेडियाम में सोमवार का एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक नृत्य,लोक गीत, सामूहिक नृृत्य के कलाकारो ने जमकर अपना कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे विकासखण्ड क्षेत्रउ से 185 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडीत योगेश शर्मा भाजा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप सरपंच जिलेन्द्र नेगी, बिशेषर सिक्का विशेष रूप् से उपस्थित थे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा कार्य समिति सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम शामिल हुए और पुरस्कार वितरण कर प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निश्चित रूप से यह ग्रामीण प्रतिभागियों को अपने कला का प्रदर्शन करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा इस तर के आयेाजन के माध्यम से मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलेगा उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी यशवंत बघेल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जावेद मेमन, गोविंद पटेल,आशिफ खान,डोमार पटेल,शंकरलाल कंवर,द्रौण साहू, टीकम पटेल,पदमनी साडिल्य, चित्ररेखा वर्मा, अनील अवस्थी, देवशंकर नेताम,सुन्दर कश्यप,दिलीप साहू,धनेश बघेल,रूपेश यादव, महेश बाम्बोडे, शेख इमामुद्दीन,दुर्गाचरण कोमर्रा,हेमलाल विश्वकर्मा, महेन्द्र ध्रुवा, टीकेश्वर ध्रुव,भुवन लाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का अभार प्रदर्शन प्रभारी यशवंत बघेल द्वारा किया गया।