Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ निषाद समाज राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 29 दिसम्बर को रायपुरा में

1 min read
Youth Women Introduction Conference on December 29 in Raipura

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर एवं रायपुर महानगर महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ निषाद समाज का राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर 2019 को  रायपुर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर महादेव घाट रायपुरा में आयोजित होंगे।उक्ताशय की जानकारी में  छत्तीसगढ़ निषाद समाज के रायपुर महानगर के वर्तमान अध्यक्ष बसंत निषाद ने  हमारे संवाददाता गोलू उर्फ राजीव कैवर्त को बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन29दिसम्बर को रखें गए हैं।यह आयोजन पूरे प्रदेश स्तरीय है।इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के विवाह योग्य युवक युवतियां शामिल होकर अपना अपना परिचय देकर अपने अपने जीवन साथी का चुनाव कर सकते हैं।आगे चर्चा में बताया कि परिचय देने से पहले युवक युवतियो को रायपुर महानगर समिति के सदस्यों द्वारा जारी आवेदन फार्म को पूरे संक्षिप्त परिचय के साथ भरकर  निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा उसके बाद  ही पंजीयन होगी।

Youth Women Introduction Conference on December 29 in Raipura

पंजीयन के बाद क्रमशः युवक युवतियां अपना परिचय दे सकेंगे ।इसके अलावा जिसका निर्धारित समय में पंजीयन की प्रक्रिया पूरा नहीं होगा उसको भी परिचय देने का अवसर सम्मेलन में प्राप्त होगा।लेकिन परिचय देने से पूर्व उन्हें भी अपना पूरी बायोडाटा साथ में लेकर आना होगा एवं पंजीयन में लगे समिति के पदाधिकारियो को उपलब्ध कराना होगा। पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसका अंतिम तिथि 25 दिसम्बर है एवं पंजीयन फार्म के लिए रायपुर महानगर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर फार्म प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया ।इसके अलावा बसंत निषाद ने हमारे संवाददाता गोलू कैवर्त को यह बात भी बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश के सक्रिय 15-16 छत्तीसगढ़ निषाद जिला समितियों के सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।इस सम्मेलन में खर्चीली विवाह के स्थान पर आदर्श विवाह का कार्यक्रम के अनुरूप आयोजन संचालित होंगे। गौरतलब हो कि  छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर समिति में प्रमुख पदाधिकारीगणों में अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद,उपाध्यक्षों में परदेशी निषाद,प्रेमू निषाद,कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद,संगठन सचिव शोभित निषाद,कार्या. सचिव लोकेश निषाद,अंकेक्षक रवि निषाद,संरक्षक मंडल में मोहन निषाद, आनंद निषाद,नरेश निषाद,बी पी के राही, कार्यकारिणी  सदस्यों में डॉ पुरूषोत्तम कैवर्त,डॉ प्रशांत निषाद,उमाशंकर विनायक, विनायक निषाद,वेद निषाद,टिकेंद्र निषाद,रवि निषाद,रामचंद्र निषाद,गणेश केवंट, खेमू निषाद,संतोष निषाद,रमेश निषाद,रोशन निषाद,जानू निषाद,रामजी निषाद,बलदेव निषाद,अजय निषाद,प्रमोद निषाद,हेमन्त निषाद,गजेंद्र निषाद,नितेश निषाद,किशोर निषाद,बिसेलाल निषाद,योगेश निषाद,गणेश निषाद,राकेश निषाद,नरसिंग निषाद,प्रेमशंकर निषाद,निरंजन निषाद,शेखर निषाद सहित अन्य सामाजिक लोगों का उक्त सम्मेलन में विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *