Recent Posts

February 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जहहिंद क्लब के सेवाभावी युवाओं ने श्रमदान कर की सड़कों की मरम्मत

1 min read
Youths do shramdaan and repair roads

राउरकेला।बंडामुंडा डी केविन के जय हिंद क्लब के सेवाभावी सदस्यों के द्वारा रविवार की सुबह आठ बजे से 12 बजे तक श्रमदान कर बंडामुंडा से लेकर राउरकेला म्युनिसिपल कॉलेज चौक तक रिंग रोड में जीतने भी सड़क पर गड्ढे देखे सभी गड्ढों को भरा गया ताकि हर दिन सड़क पर इन छोटे-बड़े गड्ढों की वजह से कोई हादसा ना हो।सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नही दे रहा है।

Youths do shramdaan and repair roads

और प्रशासन भी आंख बंद कर सोई हुई है।जिस वजह से लोगों को अपने सुरक्षा के लिए खुद को ही सब कुछ करना पड़ रहा है।जय हिंद क्लब के इस काम को देख रहे लोगों ने भी सराहा और तारीफ भी किया।इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष पंचानम प्रधान,सचिव राकेश नायक, सदस्यों में नागेश,बिल्कू,चिंकू,गोविंदा,हिमांशु,अभिजीत,पंकज,नंदु आदि शामिल थे।जयहिंद क्लब के सदस्यों की इस सेवा कार्य को अंचल के लोगों ने सराहा। वहीं क्लब सदस्यों ने अपनी सेवा  जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *