फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने युवा मोर्चा ने किया जनपद का घेराव
मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती में भारी भ्रष्टाचार और फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नियुक्त किये गये फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर में उग्र धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल नारेबाजी कर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनपद कार्यलय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गेट के सामने ही रोक दिया जिस पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया।
राज्यपाल के नाम मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती की गई, जिसमें जिला पंचायत द्वारा जांच कमेटी द्वारा जब मामले की जांच किया गया तो 129 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। जैसे दिव्यांग, एनसीसी, स्काउट गाइड, अनुभव फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे हैं। ऐसे फर्जी शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये और क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारो को नौकरी में प्राथमिकता दिया जाये साथ ही फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में संलिप्त दोषियों के उपर कठोर कार्रवाई किया जाये । उक्त मांग पत्र राज्यपाल के नाम में सौंपा गया है। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अपने पूर्व चेतावनी अनुसार, शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रूपेश साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने भाजपा के झंडा बैनर हाथों में तख्तिया लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।
यह रैली ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग बस स्टैण्ड होते हुए जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव करने पहुंचा और जमकर नारेबाजी किया। युवा मोर्चा के जनपद घेराव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस के बल तैनात किये गये थे। युवाओं ने फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रूपेश साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर में 2005 और 2007 के बीच शिक्षाकर्मी भर्ती की जांच की गई है और जांच उपरान्त 129 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं बावजूद इसके अब तक फर्जी प्रमाण पत्रो के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया है। जल्द से जल्द फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया जाये और दोषियो ंपर कठोर कार्यवाही किया जाये। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- क्या कहते है भाजपा जिला उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के गरियाबद जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि आज पोला पर्व के चलते भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता व स्थानीय नेता इस आंदोलन मे शामिल नहीं हो पाये। यह कार्यक्रम युवा मोर्चा का था और जल्द ही फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन मैनपुर में फिर किया जायेगा, जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ क्षेत्रवासी भी शामिल होंगे, जिसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है।
योगेश शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष गरियाबंद