Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी के ज़ाकिर बने अध्यक्ष

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद – गरियाबंद सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी गरियाबंद का गठन 5 दिसम्बर दिन सोमवार को किया गया, इस दौरान नगर के बिरादरी के सभी लोग मौजूदगी में अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से मोहम्मद ज़ाकिर मनिहार को बिरादरी का सदर (अध्यक्ष) सहित सभी पदाधिकारियों को मनोनित कर फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी। मोहम्मद ज़ाकिर ने कहा कि बिरादरी ने जिस उम्मीद और भरोसा के साथ अपना सदर बनाया है मैं पूरी कोशिश करुगा कि उनकी उम्मीदों व भरोसे पर खरा उतरु।

सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी का सरपरस्त मोहम्मद अलीमुद्दीन वारसी मनिहार तथा मोहम्मद हबीब वारसी मनिहार को बनाया गया है, नायब सदर हकीमुद्दीन वारसी मनिहार और जावेद अफ़रोज़ मनिहार, खजांची आफताब वारसी मनिहार, सचिव मुजाहिद अशरफी मनिहार, सहसचिव रज़ा वारसी, सलाहकार सदस्य मोहम्मद असलम वारसी मनिहार, अज़ीम सरवर,अफज़ल वारसी, मो.मनिहार, अकरम
कार्यकारणी सदस्य- मो. कैशर वारसी, मो. तनवीर वारसी, मो. वारिस वारसी, मो. ज़ैद वारसी को चुना गया।
उक्त जानकारी सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी के मिडिया प्रभारी आमिर सुहैल मनिहार ने दी।