लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली दहीगांव की बेटी गायत्री मरकाम का सम्मान करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पहुंचे उनके घर
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – लोकसेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल करने वाली दहीगांव की आदिवासी बेटी गायत्री मरकाम का सम्मान करने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय ने कहा कि अब बेटियां पढ़़ रही व गढ़़ रही नया छतीसगढ़़। गायत्री आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है। ब्लॉक के छोटे से गाँव दहीगांव के शिक्षक वासुदेव मरकाम की सुपुत्री गायत्री मरकाम ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिटेंट प्रोफेसर के परीक्षा में पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण होकर चयनित हुई है। इलाके में आदिवासी समाज से पहली बार किसी बेटी ने इस मुकाम को हासिल किया है।
महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं आदिवासी कांग्रेसी नेता संजय नेताम उसके गृह ग्राम पहूँच कर बेटी गायत्री को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।संजय नेताम ने इसे समाज ही नहीं क्षेत्र के लिए गौरव की बात कहा।संजय नेताम ने कहा कि आज गायत्री ने बेटी बढ़ेगी दुनिया गढ़ेगी कहावत को चरितार्थ किया है। बेटी गायत्री की यह उपलब्धि ग्रामीण अंचल के लिये प्रेरणा दायक साबित होगा।
उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी,दहीगांव सरपँच खगेश्वर नागेश, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमलीपदर तपेश्वर राजपूत , सेवादल अध्यक्ष अमलीपदर मेघराम बघेल,वरिष्ठ कांग्रेसी नीलधार साहू,नंजिब बेग,गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान, मनोज पाड़े,आईटी सेल अध्यक्ष नंदकुमार बघेल,राहुल निर्मलकर,कमलेश नागेश,धनंजय बिहारी,गिरीश जगत,,मनमोहन नेताम उपस्थित थे।