गांधी जयंती पर विज्ञापित अंचल परिषद का स्वच्छता का संदेश
कांटाबांजी। महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर विज्ञापित अंचल परिषद कांटाबांजी ने विभिन्न स्वच्छता सेवकों, स्वयं सहायता समूह एवं विज्ञापित परिषद के कर्मचारियों ने एक रैली निकालकर बापू को नमन एवं याद किया ।नगर के प्रमुख मार्गो से होकर इस रैली ने स्वस्थ स्वच्छ सुंदर कांटाबांजी एवं स्वच्छ सुंदर उड़ीसा बनाने के लिए लोगों को विज्ञापित अंचल परिषद के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।
रैली ने शास्त्री चौक पर विज्ञापित अंचल परिषद के कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णु प्रिया मिश्रा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर पूरे नगर की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परिषद कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर गांधी जी को भी श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए ।इस कार्यक्रम में कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णु प्रिया मिश्रा, आदित्य प्रसाद मिश्रा , ज्योत्सनामई बारिक, चंद्रशेखर भोई बैद्यनाथ खमारी, किशोर पुटेल आदि ने सहयोग दीया।