उत्पाती व यात्रियों से ज्यादती करने वाले किन्नरों के खिलाफ जोया का मोर्चा
नामजद किन्नरों की तस्वीर साझा कर आरपीएफ व जीआरपी से कार्रवाई की मांग
राजगांगपुर/राउरकेला। किन्नर असोसिएसन की जिला अध्यक्षा जोया त्रिपाठी ने उन किन्नरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिन्होंने साथी किन्नरों पर हमला कर उनसे लूटपाट की। राजगॉगपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीां होने पर क्षोभ जताते हुए रोष जताया और उन्होंने ट्रेन में यात्रियों से रूपये मांगने के नाम पर उत्पात व आपराधिक वारदात को अंजाम देने का गंभीर आरोप लगाया। जोया ने उत्पात व आपराधिक वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नामजद किन्नरों की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि इनके खिलाफ राजगांगपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इनसे संगठन का कोई लेना देना नहीं है। साथ इनकेद्वारा किसी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति उपजती है तो जीआरपी व आरपीएफ के वे अधिकारी जिम्मेवार होंगे, जो उन्हें प्रोत्साहन दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व 20 अगस्त की रात को राजगांगपुर के स्टेशनपाड़ा में भाड़े के घर में रहने वाली तीन किन्नरों पर अचानक राउरकेला के आठ किन्नरों ने जान लेवा हमला किया एवं उनके पास से तीन सोने की चेन सहित सात हजार रुपये नगद झटक कर फरार हो गए। जोया के अनुसार हमले के शिकार किन्नरों पर धौंस जमाते हुए उनके कमाई के आधे हिस्से की मॉग हमलावार करते रहते, जिसे देने से इंकार करने के बाद तीनों किन्नरों के साथ मारपीट किया। रोजा ने यहॉ तक कहा की उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जाती। कोई रास्ता न पाकर तीनो किन्नरों ने इसकी शिकायत सुंदरगढ किन्नर एसोसिएसन की अध्यक्षा से की जिसके बाद जोया ने स्वयं थाने पहुंचकर उन आठों किन्नरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने राउरकेला के किन्नर टीना, नीलम, चांद, पूजा व चांदनी समेत आठ किन्नरो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।