आम ओड़िशा, जेसीआई झारसुगुड़ा, संस्कृति, मायुमं व जागृति ने किया रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस
70 से अधिक स्वेच्छासेवी रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
झारसुगुड़ा। 14 जून को मनाये जाने वाले विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शहर की लोकप्रिय संस्था जेसीआई झारसुगुड़ा, जेसीआई संस्कृति, मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा द्वारा दैनिक समाचार पत्रिका संवाद व आम ओड़िशा के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाते हुये एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय बीग बाजार स्थित शांति सिटी सेंन्टर के दूसरे माले पर आयोजित इस मेगा रक्तदान शिविर में झारसुगुड़ा जिलाधीश विभूती भूषण दास ने मुख्य अतिथि के रुप में योगदान देते हुये शिविर का उद्घाटन किया एवं अपने संबोधन में इस दिवस को रक्तदान के प्रति लोगों में व्यापक जागरुकता लाने वाला दिवस बताया। उन्होंने कहा कि यह दिवस उन लोगों को भी धन्यवाद करने का दिवस है जो समय समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करने का कार्य करते हैं। जिलाधीश श्री दास ने रक्तदान को समाज के लिये परोपकारी कार्य बताते हुये इस पर अधिक से अधिक सचेतना लाने का आहवान् दिया।

इस अवसर पर झारसुगुड़ा शहर के तीन विशिष्ट रक्तदाता व इसके प्रेरणास्रोत श्री रमेश गांधी व श्री तापसराय चौधरी के अलावा स्वर्गीय राजू बाजपेई के मरणोपंरात उनके भतीजे मनीष बाजपेई को जिलाधीश के हाथों सम्मानित किया गया। पूर्वाह्न 10 बजे से शुरु हुये इस रक्तदान शिविर में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशल्या प्रधान, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ। शिलावंती जोजो व उनकी टीम की निगरानी में स्वेच्छा से रक्तदान करने आये 70 से उपर रक्तदाताओं का रक्त यूनिट संग्रह किया गया। इस मेगा रक्तदान शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक उमाकांत दास ने अपनी उपस्थिति देते हुये सभी को अपनी शुभकामना दी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बालगोबिन्द मिश्रा, चैंम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन झारसुगुड़ा के अध्यक्ष संजय लोधा ने भी शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुये इसे समाज के प्रति नेक कार्य बताया। शिविर के आयोजन व संचालन में संवाद समाचार पत्रिका के जिला प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, आम ओड़िशा व रक्तदान के अक्षय पति, जेसीआई झारसुगुड़ा के अध्यक्ष विकास सुल्तानीया, पूर्व अध्यक्ष राजीब साकुनीया, मुन्ना शर्मा, विजय साकुनीया, दीपक खेतान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, गोबिन्द साकुनीया, विकास गोयल, विकास केड़िया, पवन बुबना, शुभम् टिबड़ेवाल, चंदन बालोदिया, बिक्रम भटटर, विजय बाधान, निलेश अग्रवाल, रजत सिंघानिया, नवीन अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, अजय डिडवानीया, जेसीआई संस्कृति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सरावगी, पूर्व अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव ज्योति जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिप्ती धावलीया व कविता पंडा, जागृति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती बबीता मोदी, सचिव कविता मित्तल, कविता अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सचिन शर्मा, विनय मोदी, राकेश सराफ प्रमुख समेत अन्य सदस्यों का सहयोग बना हुआ था। प्रथम 51 रक्तदाताओं को आईलेक्स मल्टीप्लेक्स द्वारा उनके नेक कार्य हेतु उन्हें अपनी ओर से एक एक मूवी की टिकट प्रदान किया गया। संवाद के जिला प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा व जेसीआई झारसुगुड़ा अध्यक्ष श्री सुल्तानीया ने शिविर में आये रक्तादाताओं एवं शिविर के संचालन में मिले सहयोग के लिये सभी के प्रति अपना आभार जताया है।
