Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाडी युवा मंच का कैंसर जांच शिविर में 163 को मिला लाभ

163 benefit in cancer screening camp

कांटाबांजी। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाडी युवा मंच तथा प्रगति महिला शाखा ने आज स्थानीय हरिभवन में नगरवासियों के लिए कैंसर जांच शिविर  का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 163 लोगों ने विभिन्न प्रक्रिया से अपना चेकअप करवाया।

163 benefit in cancer screening camp

शिविर में सेवाएं देने के संजीवनी अस्पताल रायपुर से दो डॉक्टरों की टीम, जिला मुख्यालय से दो डॉक्टरों की टीम ,स्थानीय अस्पताल की नर्सेस ने वेन के साथ आये तकनीशियनों के साथ अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर के उद्घाटन हेतु हुए समारोह के विशिष्ट अतिथियों में अग्रवाल सभा ट्रस्ट कैलाश अग्रवाल, शिविर आयोजन के बड़े दानदाता सत्यवीर अग्रवाल, डॉ गोविंद अग्रवाल, डॉ दिलीप साहू,डॉ ब्रंनाशु पटनायक, डॉ सुजीत कुमार ब्रम्हा, शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रगति शाखा अध्यक्षा मंजू छापड़िया, शिविर संयोजक अजय अग्रवाल (मारुति गैस) मंचासीन रहे। शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक युवा अजय अग्रवाल ने बताया कि इस कैंसर जांच शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था। कुल 163 मरीजों  की स्क्रीनिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *