3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, जाँजगीर के हैं आरोपी, उडीसा से गाँजा लेकर जैजेपुर जा रहे थे
1 min read- शिखा दास महासमुंद पिथौरा
- थाना साँकरा जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुपलेश कुमार पात्रे के निर्देशन में दिनाँक 06/08/2021 के शाम साँकरा पुलिस द्वारा साँकरा संत अन्ना चौक के पास किट वाहन चेकिंग किया जा रहा था, कि चेकिंग दौरान बसना तरफ से दो मोटर सायकल में 03 व्यक्ति सवार होकर आये।
पुलिस की चेकिंग को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने लगे, जिनको दौड़ाकर पकड़े नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना नाम (1)महेंद्र उर्फ राजू पिता सहदेव उम्र 22 साल (2)राजकुमार पिता हेमंत साहू उम्र 21साल (3)राम मिलन पिता खेदू राम यादव उम्र 37साल साकिनान जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चम्पा छत्तीसगढ़ का रहना बताये तथा उनके मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर एक पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 5 पैकट में 05 kg कीमती 50000 रुपये का पाया गया। सघन पूछताछ करने पर तीनों मिलकर ओडिसा से सांकरा होते हुए घर जेजेपुर गाँजा परिवहन करना बताये ।आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जे से 05 kg अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 50000 रुपये, 02 मोटरसाइकिल HF DILUX क्र.CG11 AQ 7427 एवं एक बिना नम्बर का मोटरसाइकिल कीमती 70,000 रुपये का तथा 02 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 12,000 रुपये का जुमला कीमती 127,500 रुपये का जप्त कर थाना साँकरा में अपराध क्रमांक 141/2021 धारा 20(B) NDPS ACT कायम कर तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज के अगुवाई में सहायक उप निरीक्षक- राजेन्द्र भोई ,आर-रमाकांत साहू, जितेंद्र बाघ, वीरेंद्र साहू, मदन निषाद, द्वारा किया गया।