Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डोंगरी पाली के कृषक की गाड़ी से 49000 पार

1 min read
49000 crossed by Dongri Pali cultivator's car

Mahasamund , Shikha Das-

कृषक की गाड़ी से 49000/ पार , कोरोना काल में भी चोर सक्रिय

हम लगातार CO-OPRATIVE BANK पिथौरा की भीड़ परNEWS PUBLISH करते रहे हैं

और कल 8/6 को एक दुखद घटनाक्रम इसी BANKमें आये किसान के साथ हो गया ।

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी पाली के कृषक परखित साहू के मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹49000 पार कर दिया अज्ञात चोर ने । कल दोपहर 2:00 बजे के आसपास बार चौक की घटना कॉपरेटिव बैंक से रकम निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था ।

आशँका हैं कि भीड़ में से BANK से RS49000 निकालते किसी ने देखा होगा और पीछा करते हुए बार चौक आकर घटना को अँजाम दिया । सुपरएक्सल MOTORCYCLE की डिक्की से तब पार किया जब किसान बार चौक की HOTELमें नाश्ता कर रहा था । चोरी कीREPORTदर्ज होने के बाद पुलिस तलाश में जुटी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *