Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डोंगरी पाली के कृषक की गाड़ी से 49000 पार

49000 crossed by Dongri Pali cultivator's car

Mahasamund , Shikha Das-

कृषक की गाड़ी से 49000/ पार , कोरोना काल में भी चोर सक्रिय

हम लगातार CO-OPRATIVE BANK पिथौरा की भीड़ परNEWS PUBLISH करते रहे हैं

और कल 8/6 को एक दुखद घटनाक्रम इसी BANKमें आये किसान के साथ हो गया ।

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी पाली के कृषक परखित साहू के मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹49000 पार कर दिया अज्ञात चोर ने । कल दोपहर 2:00 बजे के आसपास बार चौक की घटना कॉपरेटिव बैंक से रकम निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था ।

आशँका हैं कि भीड़ में से BANK से RS49000 निकालते किसी ने देखा होगा और पीछा करते हुए बार चौक आकर घटना को अँजाम दिया । सुपरएक्सल MOTORCYCLE की डिक्की से तब पार किया जब किसान बार चौक की HOTELमें नाश्ता कर रहा था । चोरी कीREPORTदर्ज होने के बाद पुलिस तलाश में जुटी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *