Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेवा सप्ताह पर भाजपा का मेगा रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह

50 units blood collection in mega blood donation camp

राउरकेला। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य  में भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सेवा सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को पानपोष भाजपा जिला संगठन की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें  50 युनिट रक्त संग्रह किया गया।

50 units blood collection in mega blood donation camp

यहां शिविर सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक चला, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीरमित्रपुर विधायक श्री शंकर ओराम शामिल होकर रक्तदाताओं का होसलला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीनव दान है। विधायक के समेत जिला कॉडिंटर धीरेन सेनापति, राजेंद्र साहू, सुब्रत पटनायक,जिला उपाध्यक्ष संजीव साहू, सुंदरगढ़ जिला सचिव कुलदीप सिंह, ओडिशा प्रांत गोसेवा बजरंगदल के राजू सिंह, वरिष्ठ नेता निरंजन राउत, सिविल टाउनशिप मंडल अध्यक्ष कैलाश राउत, अरूप नायक, सुशांत महापात्र, मनोज स्वाई, अदित्य तिवारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *