हाथियों का दल फिर पहुंचा मैनपुर तौरेंगा के जंगल में, धान के फसलों को पहुंचाया जमकर नुकसान, किसानो में भारी दहशत
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- वन विभाग के अफसर पहुंचे फसल क्षति निरीक्षण में किसानों ने कहा कि हाथियों से बचाव के ठोस नीति बनाये वन विभाग
मैनपुर – एक बार फिर मैनपुर के जंगल में हाथियों के दल ने जबरदस्त दबिश दी है और बीते रात तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 08 किलोमीटर दुर ठेमली पत्थर्री में किसानों के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। अभी पहुचे हाथियों के दल में 18-20 हाथियों की संख्या होने की जानकारी ग्रामीणाें द्वारा दी गई है। ग्रामीणाें ने आज बुधवार सुबह मैनपुर पहुचकर हाथियों के द्वारा फसल क्षति किये जाने की जानकारी वन विभाग के स्थानीय अधिकारियाें को तो वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्राम ठेमली, पत्थर्री पहुचकर फसल क्षति का निरीक्षण किया इस दौरान किसान शोभाराम यादव, भुवनेश्वर यादव तथा 07-08 किसानों के धान व मक्का के फसलों को हाथियों के द्वारा रौदा गया है।
वन विभाग की टीम जब गांव निरीक्षण में पहुचे तो ग्रामीणाें ने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियो से मांग किया कि हाथियों के हमले से बचाने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनाया जाए क्येांकि लगातार हाथियों के गांव के नजदीक और खेतो में पहुचकर फसल नुकसान करने से किसान बहुत परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल अभी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया तौरेगा वन परिक्षेत्र के ग्राम पेंड्रा के नजदीक पहाडी किनारे डेरा डाले हुए है, जिसमें चार हाथियों के शावक होने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है।
वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा हाथी प्रभावित ग्रामो में पहुचकर ग्रामीणों को अकेले जंगल के तरफ नही जाने का अपील किया जा रहा है। वही दुसरी ओर हाथी प्रभावित ग्रामो के लोगों का कहना है कि इन दिनों खेती किसानी का कार्य चल रहा है किसानों को सुबह से अंधेरा होते तक खेतो में कार्य करना पड रहा है और अचानक हाथियों के हमले का डर बना हुआ है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है, बहरहाल एक बार फिर मैनपुर क्षेत्र के ठेमली, पत्थरी, पेंड्रा, अडगडी, कन्हारपारा, शोभा क्षेत्र में हाथियों के दल पहुच जाने से किसान परेशान नजर आ रहे है, यह हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से मैनपुर नगरी, बासीन, सोढूर के जंगल में विचरण करने के बाद इस क्षेत्र में पहुचे हुए है।
क्या कहते है वन अफसर
इस सबंध में चर्चा करने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलनराम वर्मा ने बताया कि हाथियों का दल अभी पेंड्रा ग्राम के नजदीक पहाडी के नीेचे डेरा डाले हुए है। वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है। आसपास के गांव में ग्रामीणाें की सुरक्षा के लिहाज से मुनादी करवा दिया गया है, साथ ही ग्रामीणाें को अकेले जंगल की तरफ नही जाने की अपील किया गया है।