Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल में शामिल होने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे

शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। देश में बढती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस के दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली प्रारंभ किया, जिसमें कांग्रेस के नेता राहूल गांधी के नेतृत्व में रैली की शुरूआत की गई है, इस हल्ला बोल में शामिल होने मैनपुर, अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग एंव बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एंव कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ प्रत्याशी रहे संजय नेताम के नेतृत्व में दिल्ली पहुचे हुए है और महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है, मंहगाई से देश की जनता त्रस्त हो चुकी है।

श्री नेताम ने आगे कहा कि देश में बढ रही मंहगाई के खिलाफ कांगे्रस लडाई लड रही है। कांग्रेस के नेता राहूल गांधी किसानों, गरीबों, आदिवासियो, मजदूरों, छात्र, आमजनता और देश के सभी वर्गो के हक में आवाज उठा रहे है, तो केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेसिंयाॅ ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्र से पहुचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू, सुखचन्द्र बेसरा, तपेश्वर ठाकुर, नजीब बेग, हरिश्वर पटेल, सुरेश मानिकपुरी, गुंजेश कपील, रूपराम यादव, नुरत्न यादव, शोभाराम, राजेश जगत सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।